NewsBy-Pulse24 News Desk
हस्तिनापुर नगर में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर क्षेत्रवासियों ने बड़े ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें ऋषि मुनियों देवी देवताओ का रूप धारण कर कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिनका हस्तिनापुर क्षेत्र के प्रत्येक चौराहे पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
वहीं हस्तिनापुर कर्म योद्धा परिवार ने महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण करने का कार्य किया। हस्तिनापुर नगर में बने अर्जुन चौक पर कर्म योद्धा परिवार के सदस्यों ने महर्षि वाल्मीकि महाराज एवं देवी देवताओं का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
नगर वासियों ने शोभायात्रा में शामिल होकर महर्षि बाल्मीकि जयंती को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ बनाया महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सुंदर-सुंदर झांकियां का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर हस्तिनापुर निवासी अत्यंत खुश हुए और इस भव्य समारोह का आंनद लिया।
यह भी पढ़ें- रूड़की में राज्य स्तरीय खेल चैंपियनशिप का समापन
इसके साथ-साथ कर्म योद्धा के परिवार के सदस्यों ने स्वच्छता पर भी ध्यान दिया कर्म योद्धा परिवार के लोगों ने स्वागत स्थान पर प्रसाद वितरण करने के बाद सफाई कराकर अर्जुन चौक को स्वच्छ बना दिया