NewsBy-Pulse24 News Desk
सक्ति,छत्तीसगढ़- इन दिनों सक्ती जिले में ,अवैध रेत, गिट्टी परिवहन का मामला सुनने को मिल रहा है। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा ,जिला कलेक्टर से, अवैध रेत उत्खनन, व परिवहन, साथ ही ,अवैध गिट्टी परिवहन को लेकर ,शिकायत कि गई। जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा, खनिज विभाग को दिए गए निर्देश के बाद, खनिज विभाग एक्शन मोड पर आया, और जिले में ताबड़तोड़कर वही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हंसौद थाना क्षेत्र में लगभग 9 ट्रैक्टर जप्त किया गया है। तो वहीं डभरा थाना क्षेत्र में, लगभग 5 ट्रैक्टर, व एक हाईवे को बिना रायल्टी के अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़ा है। सभी वाहनों को संबंधित थानों में सुपुर्त दी गई है।
बताया जा रहा है ,कि उनके ऊपर विधिवत कार्यवाही किया जाएगा। सोचने वाली बात यह है कि यहां जब भी ट्रेक्टर से अवैध परिवहन की शिकायत, विभाग कॊ मिलती है ,तो खनिज विभाग, एक्सन मोड मे आ जाती है। वही बडे बडे भीमकाय वाहनो मे, गिट्टी, व रेत का अवैध परिवहन धडल्ले से चल रहा है, इस पर विभाग चुप्पी साध लेती है।
यह भी पढ़ें- जींद में बाल प्रतियोगिता: छात्राओं ने देशभक्ति गीतों से बिखेरा रंगारंग कार्यक्रम
जब कोई जिम्मेदार नागरिक, विभाग के अधिकारियों को इसकी सुचना देता है, तो उसके सुचना को, नजर अंदाज कर दिया जाता है। जिसके कारण बडे बडे भीमकाय वाहन मालिक मालामाल हो रहे है ,और गरीब किसान जो ट्रेक्टर लेकर अपना जीवन यापन कर रहे है उनको अब किस्त पटाने के लिए भी पैसा नही मिल पा रहा है।