NewsBy-Pulse24 News Desk
हरियाणा- पति की लंबी आयु के लिए मनाए जाने वाले करवा चौथ के वर्त को लेकर बाजारों में काफी रौनक बढ़ गई है। दुकानदारों के चेहरे पर भी इसकी मुस्कान साफ-तौर पर देखने को मिल रही है। कपड़ों,कॉस्मेटिक की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है।कॉस्मेटिक की दुकानों में श्रृगांर से जुड़े सामान मेंहदी,चुड़ी आदि खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखाई पड़ रही है।
ब्युटी पार्लर में अपने आपको निखारने के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मिटटी के बने करवा पूजन की सामग्री की दुकानें भी काफी सजी दिखाई दे रही हैं। जिला जींद के दुकानदारों एवं खरीदारी कर रही महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ धार्मिक पर्व की तैयारियां महिलाएं काफी दिन पूर्व ही आरंभ कर देती है। और जैसे-जैसे यह तैयाहार नजदीक आता है तो खरीदारी और बढ़ जाती है। दुकानदारों ने यह भी बताया कि बाजार में रौनक बढ़ जाने से उनकी सम्भवतः आमदनी में काफी इजाफा हुआ है। और ये सब के लिए खुशी की बात है। उल्लेखनीय है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है।
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर शाम को शिव-पार्वती कार्तिकेय आदि देवताओं का चित्र एवं चांद की पूजा करती है। अबकी बार यह तैयाहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा।करवा चौथ का व्रत रात्रि में चंद्रमा के निकलने के बाद ही तोड़ा जाता है। इस दौरान चंद्रमा को जल चढ़ाया जाता है। करवा चौथ के पूजन के दौरान स्त्रियां छलनी से पति का चेहरा देखकर, पति के हाथ से भोजन ग्रहण करती हैं।
यह भी पढ़ें- डॉ. धन सिंह रावत ने काशीपुर में शिक्षकों को किया सम्मानित
त्योहारी सीजन को लेकर इस समय बाजार ग्राहकों से गुलजार है। इस समय बाजार में अच्छी भीड़ उमड रही है। तांगा चौंक, पंजाबी बाजार, गांधी गली, मेन बाजार, पालिका बाजार, बैंक रोड, कपड़ा मार्केट में लोग खरीदारी के लिए पहुंचने शुरू हो जाते हैं। गोहाना रोड, रानी तालाब, मुख्य बाजार, सफीदों रोड, एसडी स्कूल, सफीदों गेट, पटियाला चौंक हर जगह अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।