NewsBy-Pulse24 News Desk
ठाकुरगंगटी, झारखण्ड – 21 अक्टूबर को समाहरणालय कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नाम निर्देशन की समीक्षा गई विधानसभा 2024 का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है।
आगामी 20 नवंबर को जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा 16 पोड़ैयाहाट, 17 गोड्डा, 18 महागामा क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप नाम-निर्देशन का कार्य पूरा हो। इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कोषांग गठित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया कोई भी कार्य/निर्णय अपने मन से नहीं करना है। आरओ हैंड बुक में अंकित निर्देशों का अनुपालन करना है।
यह भी पढ़ें- जनार्दन पासवान बने चतरा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी
सभी को आरओ बुक का गंभीरता से अध्ययन करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक गोड्डा अनिमेष नैथानी अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जयसवाल उपनिर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, संबंधित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।