बरेली के जरी कारीगर के नाम पर 2.32 अरब का धोखाधड़ी, आयकर नोटिस से हुआ मामला उजागर

बरेली के जरी कारीगर के नाम पर 2.32 अरब का धोखाधड़ी, आयकर नोटिस से हुआ मामला उजागर

Spread the love

उत्तरप्रदेश- बरेली के रहने वाले जरी कारीगर की दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दस्तावेज लेकर उसके नाम पर दिल्ली में कंपनी बना ली और 2 अरब 32 करोड़ का कारोबार कर लिया युवक को जानकारी तक हुई जब आयकर विभाग से टैक्स चोरी का नोटिस मिला तब इस मामले का खुलासा हुआ इस मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बरेली के किला थाना क्षेत्र के कंघी टोला का रहने वाला जरी कारीगर फूल मियां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां जरी के काम में परेशानी आने पर वह लुधियाना चला जाता था मोहल्ले का ही गुड्डू सुंदर उर्फ उवैश तीन-चार बार दुबई जा चुका है। इस वजह से वर्ष 2018 में उन्होंने भी उसे दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही। इस पर गुड्डू ने उन्हें जसौली का रहने वाले नन्हे उर्फ सुहैल से मिलवाया दोनों ने उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर कुछ कागजों पर साइन साइन कराए और बताया कि दिल्ली में उन्होंने अपने बॉस से आशिफ से उसकी नौकरी की बात कर ली है।

इसके बाद वे लोग उन्हें टालमटोल करने लगे 5 फरवरी को उन्हें आयकर विभाग दिल्ली से नोटिस मिला जिसमें उनके आधार पर 2 अरब 32 करोड़ 21 लाख 22 हजार 861 रुपए का कारोबार होने की बात कही गई है। अब उनके पास 114 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बकाये का आयकर नोटिस आया था वह तो बमुश्किल दिन में चार सौ रुपये कमा पाता है।

यह भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंडियों में समस्याओं का किया दौरा

आरोपियों ने दिल्ली में हाई कवालिटी इंपेक्स नाम से उनके दस्तावेजों पर कंपनी खोलकर यह कारोबार किया और टैक्स चोरी की इस बारे में उन्होंने आरोपियों से बात की तो सब कुछ ठीक कराने का आश्वासन दिया और फिर धमकी देने लगे इस पर उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारीक से शिकायत कर तीनों आरोपियों के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *