NewsBy-Pulse24 News Desk
झारखंड- हजारीबाग जिले के बड़कागांव में ब्राउन सुगर खरीद बिक्री के मामले में एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चार को युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार के निर्देश पर बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव पीपल नदी के किनारे कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री एवं सेवन करते चार आरोपी युवक पकड़े गए।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही तीन-चार लड़के पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़कर पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि जेल भेजे राजेंद्र कुमार, बिरजू विश्वकर्मा , सुबोध कुमार एवं मुन्ना कुमार सोनी सभी बड़कागांव के रहने वाले हैं ।
यह भी पढ़ें- सामुदायिक एकता और सुरक्षा के लिए दौड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सभी के पास से तलाशी 5.41 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ , नगद 44200 रूपये , 3 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल बीआर 13 ए 3159 एंव , जेएच 02 एबी 9475 एंव 2 चाकू जप्त किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।