NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा रोजगार मेले के फेज 2 के प्रथम संस्करण का जिम्मा भारतीय डाक विभाग को सौंपा गया। यह आयोजन 29 अक्टूबर 2024 को भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड परिमंडल द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रेक्षागृह में किया गया।
इस रोजगार मेले में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के 255 नव चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें से 25 नव चयनितों को मुख्य अतिथि श्री अजय टम्टा, माननीय परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए।

बता दें कि इस कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग के अलावा सशस्त्र सीमा बल, भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड, और विभिन्न बैंकों के नव चयनितों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें- ब्राउन शुगर खरीद बिक्री मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार चार लोगों को भेजा जेल
इस रोजगार मेले का मुख्य लक्ष्य युवाओं को सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना था, जिससे उन्हें अपने करियर में नई दिशा प्राप्त हो सके। यह आयोजन न केवल युवाओं के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और सहयोग को भी बढ़ावा देता है।