हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने रामगढ़ के गोला स्थित चाड़ी पंचायत में 28 फरवरी को सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। जिला खनिज मद की ~₹1 करोड़ की लागत से यह निर्माण होगा। यहां सभागार, दफ्तर, क्लब, जिम व शौचालय इत्यादि होंगे।जयंत सिन्हा के प्रयासों से जिला खनिज मद से क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने क्षेत्र भर की पंचायतों में जनता के लिए सामुदायिक भवन बनवाने का निर्णय लिया है। इनके बनने से क्षेत्रवासियों को अत्यंत लाभ मिलेगा। यहां लोग शादी-विवाह समेत अन्य सामाजिक आयोजन कर पाएंगे। रामगढ़ की सभी पंचायतों में इन भवनों का निर्माण किया जाएगा।जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। पहले चरण में रामगढ़ की 40 पंचायतों में सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम हजारीबाग और रामगढ़ का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास की हमारी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी।

रिपोर्ट – अशोक बंटी राज

By Shivani

error: Content is protected !!