NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तर प्रदेश- करनैलगंज(गोण्डा)। लोक आस्था सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा की छठा कर्नलगंज में देखने को मिला हजारों महिलाओं नदी मे खड़े होकर छठी मैया की पूजा उपासना कर ढलते हुए सूरज को अर्घ देकर परिवार के सुख समृद्धि व पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की।
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। महिलाओं द्वारा नहाये खाये व खरना के बात आज से तीसरे दिन हजारों छठ व्रत रखने वाली महिलाओं ने पौराणिक सरयू तट कटरा घाट पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा उपासना की।
छठ व्रत सबसे कठिन व्रत होता है इस व्रत में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं शाम को डूबते हुए सूरज और सुबह उगते हुए सूर्य भगवान को अरग देते हुए व्रत को पूरा करती हैं। वहीं जो भी महिलाएं इस व्रत को रखती हैं उनके घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है साथ परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बना रहता है
एडिशनल एसपी के परिवार ने की छठ पूजा
गोंडा के एडिशनल एसपी राधेश्याम राय व उनके परिवार सरयू तट पर छठ पूजा करते दिखे। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय अपने सिर पर पूजन सामग्री लेकर सरयू तट पहुँचे। जहां उनकी पत्नी नमृता राय व उनके परिवार के सदस्य विधि विधान के साथ छठी मैया की पूजा उपासना की।
यह भी पढ़ें- दबंगों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
नपाप अध्यक्ष के परिवार ने की पूजा करनैलगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राम लली मोदनवाल व उनके परिवार के सदस्यों ने भी कटरा घाट पहुंचकर विधि विधान के साथ सूर्य देवता व छठी मैया की पूजा की। चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल ने छठी मैया से नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।