NEWS BY: Pulse24 News
टंडवा , झारखंड – राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में सहायक शिक्षिका अंजू कुमार जी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया उन्होंने06/08/1988 ई को इस विद्यालय में योगदान दिए लगभग इस विद्यालय में उनका37 वर्ष का कार्यकाल रहा जो दिनांक 31/012025 को सेवानिवृत हुए इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवंसे मे S M C के सदस्य उपस्थित थे विद्यालय के प्रधानाचार्य स्नेहा कुमारी सुमित्रा कुमारी बसंती कुमारी सहायक शिक्षक, अनिसुर रब, मोहम्मद इब्राहिम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतोष नायक सदस्य राजेश रजक दिलीप राम सदस्य बेबी सीमा देवी रंजीता देवी रेखा देवी सयोजिका सुषमा देवी एवं रसोईया एवं छात्राएं उपस्थित थे विद्यालय परिवार उनकी सुख समृद्धि स्वास्थ्य जीवन की कामना करती है।