सांसद ने 1.23 करोड़ की योजना का किया शिलान्यास
दारू /झारखंड
दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारु- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय दारु के उनयन हेतु विविध निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काटकर और् 11 नारियल फोड़कर किया। इस विद्यालय की चारदिवारी निर्माण की मांग विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा वर्षो से किया जा रहा था। डीएमएफटी मद से बनने वाला यह योजना की प्राकलित राशि 1.23 करोड़ है। इस राशि से विद्यालय की चारदिवारी, तीन कमरे, शौचालय, बोरिंग और विद्यालय भवन की मरम्मती का कार्य किया जाएगा । यह कार्य सत्यम शिवम् सुंदरम एजेंसी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार ने बुके देकर और माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया।इस दौरान सांसद महोदय ने कई लोगो का फरियाद भी सुने और निस्पाद लिए । सांसद ने कहा कि चारदिवारी निर्माण का प्रयास काफी वर्षो से किया जा रहा था जो आज सफल रहा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, किशोरी मोहन ,बलदेव बाबू, अरविंद पप्पू, किशुन प्रसाद, नागेश्वर महतो, विकास यादव, राजन सिन्हा,अरविन्द कुमार, महिंद्र प्रसाद,सुमन सिन्हा, रौशन् सिन्हा, राजेश कुमार,महावीर ठाकुर सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
very good