हरिजन एक्ट के दुरुपयोग को लेकर ग्रामीणों ने बुलाई महापंचायत
Pulse 24 News
दारू / हजारीबाग
दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।
दारु- थाना क्षेत्र के मेडकुरी खुर्द पंचायत के ग्राम जमुवा मे जमीनी विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जमीन से जुड़े इस विवाद हरिजन टोला बनाम राजपूत मुहल्ला के बीच का है।इसी मामले व अन्य कुछ मामलो मे हरिजन एक्ट का दुरूपयोग करते हुए कई लोगों को इस मामले मे फंसाने की धमकी दी जाती है और कई लोगों के खिलाफ दारु थाना मे आवेदन भी दिया गया है। इसी मामले को लेकर मेडकुरी, घाघरा, कनौदी, तीउज ,पुनाय सहित् अन्य् आसपास के बस्ती के कई जातियों के लोग बड़ी संख्या मे लोग देवेंद्र सिंह के आवास पर एकजुट होकर बैठक किया और हरिजन एक्ट का दुरूपयोग कर मामला दर्ज कराने का विरोध किया। विवाद् की जड़ जमुवा हरिजन टोला के पास खाता संख्या 30 प्लॉट संख्या 390 कुल रकबा 11.16 एकड़ गैरमाजरुवा खास जमीन की मालिकाना हक़ को लेकर है जिसमे दिनोदिन विवाद गहराता जा रहा है।इस जमीन दोनो पक्ष इस् जमीन पर अपना मलिकाना हक़ होने का दावा कर रहे है। हरिजन टोला के निर्मल राम,लालधरी राम दसरथ राम व अन्य लोगों ने बताया कि जमीन उनके बाप दादा समय से परती रहता था इस बार देवेंद्र सिंग वगैरह ने जोतकर उड़द की फसल लगा दिया है जिस कारण जानवरो को चराने व बच्चों को खेलने मे भी समस्या आ रही है। इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू व दारु थाना प्रभारी शफीक खान दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच के बाद उचित करवाई करने की बात कही है। राजपूत बस्ती के लोगों का कहना है कि उनके द्वारा लगाए गये फसल को जानवरो से चरा दिया जाता है। इस जमीन पर एक चबूतरा बना हुआ था जिसमे बजरंग बली का झंडा लगा रहता था , अब इस झंडे जगह जय भीम का झंडा लगा हुवा है । इस मामले मे यदि प्रशाशन ने जल्द पहल कर नही सुलझाया तो एक दिन यह बिस्फोटक रूप ले सकता है। ग्रामीणों की महापंचायत मे बसंत सिंह, ऋषि सिंह, हरिहर मेहता, सुमन पासवान, गोवर्धन मेहता, अरुण सिंह, सुजीत् सिंह,कार्तिक सिंह,चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अभय सिंह, नागेश्वर् महतो सहित बड़ी संख्या मे अन्य लोग शामिल थे।