हजारीबाग पहुंचकर जल सहिया संघ ने विधायक अंबा प्रसाद का जताया आभार

हजारीबाग पहुंचकर जल सहिया संघ ने विधायक अंबा प्रसाद का जताया आभार

Spread the love

हजारीबाग झारखंड
Pulse 24 News

हजारीबाग- बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का जलसहिया संघ ने आभार व्यक्त किया। दिन बृहस्पतिवार को पूरे जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आए जलसहिया दीदियों ने विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास पहुंचकर गुलदस्ता भेंट करके व रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान जल सहियाओ ने विधायक अंबा प्रसाद को फूल माला से लाद दिया । अंबा प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। विधायक अंबा प्रसाद ने सभी को मिठाई खिलाकर अभिवादन स्वीकार किया विधायक ने कहा कि यह जीत आप लोगों के कठिन परिश्रम की जीत है मैं सिर्फ एक माध्यम थी। उन्होंने कहा कि जल सहिया संघ के और भी अधिकार दिलवाने का कार्य करूंगी, उनकी चिर प्रतिक्षित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है।

वहीं इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर मन मोह लिया। अंबा प्रसाद ने सभी को गले लगा कर एवं रंग आबीर लगाकर खुशियां दुगुना कर दी।

जिला अध्यक्ष सपना शर्मा ने बताया कि जल सहिया संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर कई दिन से प्रयासरत थी विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने में भरपूर सहयोग मिला। कई बार उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाया मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री तक कई बार बैठके करवाने का कार्य किया। अंततः पिछले कैबिनेट की बैठक में हमारा मानदेय 1000 से बढ़कर 2000 किया गया जिसके लिए हम सभी विधायक अंबा प्रसाद व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
मौके पर जिला अध्यक्ष सपना शर्मा, जयंती कुमारी, लक्ष्मी पांडे, उर्मिला देवी,मंजू देवी, निशांत जहां, नमिता कुमारी, ममता कुमारी, अर्चना रंजन, कविता देवी, पुष्पा देवी, नीलम देवी,उषा रानी, सुनीता देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी, गुलाब देवी, रिंकी देवी, निखत परवीन, रेशमी देवी, यशोदा देवी,शबनम परवीन, चंपा देवी, अमीरून निशा, सुलोचना देवी, रीता लकड़ा, जुबेदा खातून, शहजादी खातून, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Ashok Banty Raj – 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *