News By:Pulse24 News Desk
उत्तर प्रदेश- कोसी कलाँ रामलीला महोत्सव में शनिवार की रात्रि धनुष यज्ञ राम विवाह का मंचन आयोजन हुआ। जिसमें राम जी ने पलक झपकते ही भगवान शिव के धनुष को तोड़ दिया जिससे पुरी जनकपुरी में खुशी छा गई। बता दें कि सभी देशों के राजा धनुष तोड़ने का प्रयास कर चुके थे लेकिन वह धनुष को हिला भी नहीं पाये।
जब राजा जनक ने पत्नी सुनैना के साथ भगवान से प्रार्थना की तब गुरु के साथ स्वयंवर में आए लक्ष्मण जी पर जनक जी की बातें नहीं सुनी गई तो उन्होंने राम जी से आग्रह किया और रामचंद्र जी ने धनुष को तोड़कर राजा जनक की इच्छा पूरी हुई। लीला निर्देशक सत्यनारायण पुरोहित के निर्देधन में सीता स्वयंवर के बाद अयोध्या में राम बारात की तैयारी शुरू हो गई।
यह भी पढ़े- उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों को खारिज किया
सीता स्वयंवर के समय अजय मंगला संजीव जाविया देशबंधु अग्रवाल राहुल मंगल आशीष ठाकुर जय प्रकाश विवेक अग्रवाल आदि ने पुष्प वर्षा की धनुष को टूटा हुआ देख भगवान परशुराम क्रोध से भर गए और जनकपुरी पहुंचे। जिसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया। जिसमें परशुराम जी के रूद्र रूप के सामने बाल रूप लक्ष्मण भी आकर्षण का केंद्र रहे।