बड़कागांव – थाना कांड संख्या 350/23 धारा 379 के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर चोरी की गई अपाची मोटरसाइकिल जेएच 02एपी 1571 सहित दो काले रंग का 150 सीसी का पल्सर मोटरसाइकिल जेएच 24 ए 3867 तथा जेएच 02 एसी 6990 के साथ अप्राथमिक अभियुक्त बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सांढ निवासी रूपेश कुमार और रौशन कुमार को मोटरसाइकिल बिक्री की सूचना पर हजारीबाग सदर थाना छेत्र से बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त की निशानदेही पर बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवाडीह निवासी पप्पू कुमार के घर से चोरी का हीरो स्पलेंडर जेएच 02 एयू 5043, बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवाडीह निवासी अरविंद कुमार के घर से चोरी का हीरो स्पलेंडर जेएच 02 ई 0522 तथा बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बादम निवासी कासिफ के घर से चोरी का होंडा शाइन जेएच 01 एएक्स 7652 को बरामद किया गया।
बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया के इस मामले में अब तक 6 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। चार अभियुक्त रूपेश कुमार, रौशन कुमार, पप्पू कुमार और अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जो भी इस तरह के काम में संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी। छापेमारी दल में एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई हादी खान, बसंत भगत सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट – राज किशोर कुमार

By Shivani

error: Content is protected !!