भुरकुंडा नलकारी नदी के समीप छठ मंदिर से छठ घाट तक विधायक मद से दो लाख की लागत से निर्मित ईट सोलिंग एवं पीसीसी पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन छठ पूजा के दिन विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया। छठ व्रतियों को छठ घाट जाने में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने विगत दिनों उक्त पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था एवं छठ पूजा के पूर्व निर्माण कार्य संपन्न हुआ।

जिसका उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया। भुरकुंडा छठ घाट पहुंचे विधायक अंबा प्रसाद में छठी मैया से क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि एवं कल्याण हेतु प्रार्थना की। इस दौरान विधायक ने कई छठ घाट पहुंचकर नारियल प्रदान की एवं छठ घाट का जायजा लिया। मौके पर मुख्य रूप से राजू पांडे, चंदन साव, जयंत तुरी सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट – अशोक बंटी राज

By Shivani

error: Content is protected !!