झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को आम जनता का समर्थन मिल रहा है। आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 8 दिसंबर को भी शिविर लगाया गया, जिनमें बड़कागॉंव प्रखण्ड के गोंदलपुरा,कटकमदाग प्रखण्ड के कुसुम्भा, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के नवादा, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के सिंघानी, डाड़ी प्रखण्ड के मिश्राईनमोढा, दारू प्रखण्ड के रामदेव खरिका, चौपारण प्रखण्ड के जगदीशपुर, चलकुशा प्रखण्ड के सुदन, टाटीझरिया प्रखण्ड के धरमपुर पंचायत तथा नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 18 व 19 के लिए आरईओ कार्यालय इन्द्रपुरी चौक में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभुक बनाया गया।

अब तक 25555 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण

अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 93445 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिनमें 25555 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 224 आवेदनों को निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है।

शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 53819 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 2805, सर्वजन पेंशन के 2348, मुख्यमंत्री पशुधन के 1874, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 546, गुरूजी क्रेडिट योजना के 1047, मनरेगा के 1863, लगान रसीद के 842, केसीसी- 594, भूमि म्यूटेशन के 220, राशनकार्ड संशोधन 727, जाति प्रमाण पत्र 548, आय प्रमाण पत्र 447, जन्म प्रमाण पत्र 158, भू अभिलेख में सुधार 199, आयुष्मान कार्ड के 215 आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 758 लोगों के आधार निबंधन एवं सुधार ऑन द स्पॉट किया गया।

जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

शिविरों के दौरान 8434 आवेदनों के विरुद्ध 7684 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। साथ ही 8766 आवेदनों के विरुद्ध 7676 लाभुकों को योजना के तहत धोती – साड़ी- लुंगी का वितरण किया गया।

वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।

9 दिसंबर को इन स्थानों पर लगेगा शिविर

आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 9 दिसंबर को भी शिविर लगाये जाएंगे, जिनमें ईचाक प्रखण्ड के पुराना इचाक, बरकट्ठा प्रखण्ड के चेचकपी, बरही प्रखण्ड के दुलमाहा, बड़कागॉंव प्रखण्ड के बादम, केरेडारी के गर्रीकला, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के कंचनपुर, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बकसपुरा, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के मोरांगी, चौपारण प्रखण्ड के पाण्डेयबारा, चुरचू प्रखण्ड के चरही पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

रिपोर्ट – अशोक बंटी राज

By Shivani

error: Content is protected !!