छुरिया में मुस्लिम समाज ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पैगम्बर हजरत साहब का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये शांत माहौल में बिना किसी डी.जे के अमन चैन के साथ मनाया गया। सभी मुस्लिम समाज के भाईयों ने कल से ही अपने घरों को लाईट और झंड़े से सजाया।
सोमवार को सुबह 9 बजे से जामा मस्जिद से निकलकर युवा बच्चों ने आका की आमद के नारे लगाते हुये पूरे छुरिया नगर का भ्रमण किया जिसमें मुस्लिम समाज के भाईयों के अलावा दूसरे समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी। रैली नगर भ्रमण करते हुए वापस जामा मस्जिद में आकर खतम हुई। रैली के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पानी एवं सिरनी वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। मस्जिद में इमाम सद्दाम हुसैन ने परचम कुसाई की रश्म अदा की। मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिद में सलातो सलाम का नजराना पेश किया और पेश इमाम ने देश की एकता और अखण्ड़ता और भाईचारा के लिये दुआ मांगी। नगर भ्रमण करती हुई रैली में छुरिया पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई और पूरे रैली भ्रमण के दौरान पुलिस साथ रही। मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
Posted inUncategorized