News By:Pulse24 News
हजारीबाग , झारखण्ड – बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह करीब 5 बजे कोलकाता से पटना जा रही एक सवारी बस (वैशाली बस) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। इस दुर्घटना में 06 लोगों की दुखद मौत की सूचना मिल रही है। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं एवं 14 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया है। कई घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज के लिए तत्काल चिकित्सको को निर्देशित किया है।