भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले दर्जनों से भी अधिक संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर थाना देहात का घेराव किया, इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किसान परिसर में यूनियन का झंडा व पंडाल लगाकर जोरदार नारेबाजी की, किसान यूनियन के पदाधिकारी ने थाना देहात पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया। दरअसल भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को उनके पिता के साथ कुछ दबंग युवकों ने अभद्रता की थी जिसके बाद उनके पिता ने अपने बचाव के लिए हाथ में छडी ले लि थी लेकिन उनकी वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उस पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद ज्ञानेश्वर ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम थाना देहात पर की , ज्ञानेश्वर त्यागी का आरोप है कि थाना देहात पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया उन्हें डर है कि इससे पहले भी एक बार उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया गया था यदि इस बार भी वह चुप रहे तो उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया जा सकता है।
Posted inUncategorized