टोडाभीम कस्बे के गणेशगंज बाजार में गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गयी गणेश प्रतिमा का आज विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद लपावली के पास गम्भीर नदी में विसर्जन कर गणेशजी महाराज को विदा किया । इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी का जयकारो से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा । गणेश प्रतिमा विसर्जन से पूर्व कस्बे में होकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी ।
जो गणेश मंदिर से प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्यमार्ग होती हुई लपावली के पास स्थित गम्भीर नदी पर पहुँचे और विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद जयकारो के साथ गणेशजी को विदा करते हुये गणेश प्रतिमा का विषर्जन किया गया । आपको बतादे की दांते वाले भक्त मंडल कमेटी के सदस्यों द्वारा गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी।
जिसकी प्रतिदिन लगातार 10 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना की गयी ।आज सुबह अंतिम दिन भगवान गणेश को विशेष पूजा अर्चना व महाआरती के बाद शोभायात्रा निकाल कर नदी में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद व मंडल अध्यक्ष शिब्बूराम मीना सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे । वही इस दौरान महिला पुरुष बच्चो ने ढोल व डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया और ठुमके लगाये । गणेशजी महाराज के जयकारो से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया ।