राजस्थान के श्रीमाधोपुर तहसील के महरौली गांव में स्थित जमवाय माताजी के मंदिर में राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कच्छावा वंश की कुलदेवी जमवाय माता की संगीतमय कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजपूत समाज घर-घर जाकर पीले चावल बांट रहे हैं।
यह भी पढ़े- कानपुर में मौसम विज्ञानी का पूर्वानुमान, 48 घंटे भारी बारिश का किया अलर्ट जारी
बता दें कि ग्राम रूंडल में 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जमवाय माता की कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें सर्वमंगल गणपति मंदिर देशनोक के महंत डॉ करनी प्रताप और भजन प्रवाहक किन्नू बन्ना कथा करेंगे। इस दौरान जय सिंह ने बताया कि ग्राम मऊ, मूंडरू, नाथूसर, दिवराला समेत कई गांवो में इस कथा की जामकारी देने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है।