Pulse 24 News
Hazaribagh, Jharkhand
विभावि के वनस्पति विज्ञान विभाग में चल रहे पांच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के दूसरे दिन नए विद्यार्थियों को पहली पाली के कार्यकाल में आत्म विवरण लिखने को बोला गया। तत्पश्चात विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ इनाम नबी सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को मूल वनस्पति विज्ञान एवं वर्गीकरण का सार पावरपॉइंट के माध्यम से बहुत ही सरल और सहज तरीके से बताया। दिन के अगले सत्र में विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में वनस्पति विज्ञान से जुड़े रोजगारों की असीम संभावनाओं का विवरण पावरप्वाइंट के माध्यम से दिया। भोजनावकाश के पश्चात नये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कराया गया जिसमें विषयवार पुस्तकों के साथ-साथ ई-लाइब्रेरी से भी अवगत कराया गया। साथ ही साथ अन्य विभागों का भ्रमण कराया गया। यह दीक्षा आरंभ कार्यक्रम दिनांक 23 सितंबर से 27 सितंबर तक चलने वाला है। कल के सत्रों में पूर्व विभगाध्यक्ष, प्रो चंद्रेश्वर् प्रसाद एवम् डॉ सुरेश चंद जैन का वक्तव्य प्रस्वित् है।
हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100