News By:Pulse24 News Desk
काशीपुर,उत्तराखंड- काशीपुर मे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काशीपुर नगर क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय के बाहर एक ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह को सोंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नगर क्षेत्र की कॉलोनियो में बरसात का अत्यधिक पानी भरने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।
बरसात के पानी से लोगों के घरों में सीलन आने लगी है साथ ही जहरीले कीड़े उनके घरों में आ रहे हैं । स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है लेकिन नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, न तो नगर निगम द्वारा फाकीग की सुविधा की जा रही , और नाही गंदगी पर अंकुश लगाया जा रहा है।
वहीं पूरे शहर में 10 – 10 दिन तक कूड़ा पड़ा रहता है उस कूड़े को उठाने के लिए नगर निगम गंभीर कारवाई नहींं कर रही है , जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री इंदुमान ने कहा कि नगर क्षेत्र में कुत्तों का आतंक भी है लेकिन नगर निगम इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़े-निर्माणाधीन पुलिस आवास में मानकों की अनदेखी, अधिकारियों की अनुपस्थिति से बढ़ी चिंता
अगर इन समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने पत्रकारों से कहा कि काशीपुर की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस जनों ने एक ज्ञापन सोपा है शीघ्र ही इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर निगम आगे कदम उठाएगी।