News By:Pulse24 News Desk
लालकुआं,उत्तराखंड- शनिवार को लालकुआं में श्री श्याम परिवार और श्री श्याम कृपा महिला परिवार के तत्वावधान में श्री श्याम संर्कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने ध्वज का पूजन किया। यात्रा के दौरान भक्ति की धुनों पर श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे, और उन्हें पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
यात्रा में आगे चल रही फूलों से सजी बाबा श्याम की सवारी ने आकर्षण का केंद्र बनाया। श्रद्धालु बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन के लिए बेताब थे। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री श्याम ध्वज लिए चल रहे थे, और उनके जयकारे पूरे बाजार में गूंज रहे थे।
यह भी पढ़े- बालासोर: पर्यटक बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, चार की मौत, 25 से ज्यादा घायल
यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर से राजकीय इंटर कॉलेज संर्कीर्तन स्थल तक निकाली गई। कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाम लगभग 8 बजे बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया जाएगा, जिसमें कई जाने-माने कलाकार भी शामिल होंगे।