News By:Pulse24 News Desk
ओडिशा- भुवनेश्वर कटक के नए कमिश्नर के रूप में सुरेश देवदत्त सिंह ने संभाला पदभार।रविवार को ओड़िशा में IPS स्तर पर हुई थी बड़ी फेरबदल।पदभार संभालते ही नए कमिश्नर सुरेश देवदत्त ने अपने साथी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली में कई बदलाव लाने की तैयारी की।
सुरेश देवदत्त सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की “ये एक गंभीर जिम्मेदारी है,लेकिन मेरा विश्वास है की मेरा ओड़िशा पुलिस में विभिन्न जगहों पर पुलिस अधीक्षक के रूप में काम करने का जो अनुभव है, हमारी जो कार्य के प्रति समर्पित टीम है और भुवनेसार कटक के निवासियों के मदद से हम सभी के आशाओं पर खरे उतरेंगे और गुनाहों के बढ़ते तकनीक को नियंत्रित करने के लिए अपनी क्षमता पर काम करेंगे “
।सुरेश देवदत्त सिंह भुवनेश्वर कटक के कमिश्नर के रूप में काम अपना पदभार संभालने से पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (संचालन)के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने संजीव पंडा की जगह ली है जो अब एडीजी प्रशिक्षण और निदेशक (बीपीएसपीए) के पद पर तैनात हैं।