News By:Pulse24 News Desk
हस्तिनापुर ,मेरठ यूपी – बुधवार को हस्तिनापुर कस्बे में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में शिव बारात का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर के समाजसेवी हरीश ललित ने फीता काटकर किया।
शिव बारात रामलीला मैदान से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड में आकर संपन्न हुई । कमेटी के अध्यक्ष गौरव गुर्जर ने बताया इस बार रामलीला को बहुत ही अच्छी तरह से प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें टीवी कलाकारों का सहयोग दिया गया है।
शिव बारात में भक्तों की भीड़ ने धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखा। इस यात्रा में कस्बे के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए।
कमेटी के अध्यक्ष गौरव गुर्जर में बताया कल दिनांक 3 अक्टूबर से रामलीला का मंचन कलाकारों के माध्यम से किया जाएगा जिसमें विशेष प्रकार की साउंड और लाइट इफेक्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
शिव बारात में मुख्य रूप से बिट्टू गबरानी, मुकेश ठाकुर सुनील कालरा, जे.पी बैंसला मनोज अहलावत , शिवा जी,सुशील अरोड़ा , नीरज गुर्जर आदि कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े-स्वच्छता ही सेवा अंतगर्त “पुरस्कार और सम्मान समारोह” का आयोजन संपन्न
हस्तिनापुर में आयोजित शिव बारात और रामलीला का कार्यक्रम न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में भी सहायक है। इस प्रकार के आयोजन समाज में समर्पण और भक्ति का भाव बढ़ाते हैं।