News By:Pulse24 News Desk
खटीमा उधम सिंह नगर , उत्तराखंड – हेमवंती नंदन बहुगुणा पीजी महाविद्यालय खटीमा में ड्रेस कोड को लेकर विद्यालय प्रशासन और कुछ छात्र नेता आमने-सामने आ गए हैं
दरअसल पीजी महाविद्यालय खटीमा में विद्यालय प्रशासन द्वारा यूनिफॉर्म कोड लागू किया गया है जिसको लेकर कुछ छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया किया है।
वही इस पर महाविद्यालय प्रशासन के प्राचार्य डॉक्टर गुरिंदर सिंह का कहना है कि शासनादेश के अनुसार महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया गया है जिसमें 95% छात्र ड्रेस कोड में आ रहे हैं। कुछ छात्र ड्रेस कोड में नहीं आए जिसको लेकर यह विवाद हुआ।
वहीं विद्यालय प्रशासन विद्यालय में ड्रेस कोड पूर्णता लागू करना चाहता है जिससे कि बाहरी असामाजिक तत्व विद्यालय में एंट्री ना कर सके इसके लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
वहीं कुछ छात्र नेताओं का कहना है कि खटीमा महाविद्यालय में लगभग 50% से ऊपर गरीब छात्र- छात्राएं पढ़ते हैं उनके पास यूनिफॉर्म बनाने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है इस कारण उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- 68वीं राज्य स्तरीय हॉकी महिला प्रतियोगिता – उपविजेता टीम का किया स्वागत
वही महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा किसी भी छात्र की यूनिफॉर्म बनाने के लिए कोई भी प्रावधान नहीं है व्यक्तिगत तौर से मदद की जा सकती है इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।