बीकानेर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कांफे्रस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने टीम ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े सक्रिय सदस्य वांछित और 40 हजार के इनामी माधव पारीक को सिलीगुड़ी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। माधव के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 8 मामले दर्ज है।
वहीं मुक्ताप्रसाद व नयाशहर थानों के दो मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने माधव पारीक के पास से दो पिस्टल व सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों इनसे जुड़े कई और लोागों की गिरफ्तारी की जा सकती है। आरोप है कि माधव लगातार रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य पैरोल से फरार राहुल रिनाऊ के संपर्क में था और बड़ी वारदात की फिराक में था। पुलिस के अनुसार माधव पारीक ने मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में हथियार मंगवाए थे जिसको लेकर अलग-अलग थानेां में आम्र्स एक्ट के मामले सामने आए है।
नयाशहर पुलिस थाने में वर्ष 2023 में तपेश चौधरी द्वारा धारा 307 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपी माधव ने उसे पर फायरिंग की और जान से मारने का प्रयास किया। इस मामले में माधव पारीक फरार चल रहा था। पुलिस को इनपुट मिला की आरोपी रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है और बीते दिनों श्रीडूंगरगढ़ में व्यापारी को दी गई धमकी के चलते सिलीगुड़ी में रैकी कर रहा है। पुलिस टीम सक्रिय हुई और सूचनाएं जुटाई गयी।
पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की और साईबर सेल के माध्यम से युवक की लोकेशन को ट्रेस किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक दिन भर घर में छुपा रहता था और हुलिया बदलकर रह रहा था। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी हुलिया बदलकर एक-एक घर को चिन्हित किया और आरेापी को पकड़ा। पुछताछ मेंं सामने आया है कि आरोपी ने यूपी,दिल्ली,छतीसगढ़,बिहार,जम्मू कश्मीर,काठमांडू,दार्जिलिंग,सिक्किम और सिलीगुडी़ में फरारी काटी।
वहीं बीकानेर में पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए कोटगेट क्षेत्र में सैमसंग शोरू रोड़ पर एक युवक को रोककर पुछताछ की और तलाशी ली। इस दौरान गंगाशहर रोड़ पर रहने वाले चेतनसिंह के पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस मिले। वहीं दूसरी टीम ने राजपूत छात्रावास के पास एक युवक को देखा। पुलिस टीम को देखतेे ही युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने युवक को दबोच कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान हनुमान हत्था के रहने वाले करणपाल राजपुरोहित के पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। इसी क्रम में पुलिस टीम ने चौखुंटी पुलिया के नीचे से गौरव पालीवाल को एक अवैध पिस्टल व ङ्क्षजदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा,सदर थानाधिकारी बृजभूषणप,नयाशहर थानाधिकारी विक्रम,एसआई गौरव बोहरा,मोनिका,दिलीपसिंह,सुनील,दीपक यादव,शीशराम,सवाईसिंह, राजूराम,श्रीराम,शिवप्रकाश,सूर्यप्रकाश,लालाराम,कृष्णकुमार,रमेशकुमार,चानणराम,श्रवण,नीरज शामिल रहें।