News By:Pulse24 News Desk
कोसी कलां , यूपी – श्री रामलीला महोत्सव के पंचम दिवस पर धनुष यज्ञ की भव्य सवारी निकाली गई। इस पावन अवसर पर श्री रामलीला संस्थान ने पुष्प वाटिका में श्री राम, लक्ष्मण और सीता माता द्वारा गौरी पूजन का आयोजन किया गया।
सवारी में रावण और बाणासुर के संवाद के साथ जनकपुरी में विश्वामित्र जी के साथ श्री राम और लक्ष्मण की आकर्षक झांकियां शामिल थीं। ये झांकियां मधुर बैंड ध्वनि के साथ पूरे शहर में भ्रमण करती रहीं, जिससे हर ओर धार्मिक उत्सव का आनंदमय माहौल बन गया।
आज की झांकियों के मुख्य अतिथि दिलीप कुमार, शशांक कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्य रहे। श्री रामलीला संस्थान के अध्यक्ष अजय मंगल, मंत्री अनु वैद्य, समन्वयक हरेंद्र ठाकुर, संयोजक अजय गोयंका, सुनील अग्रवाल, पारुआ मोहन दत्त शर्मा, सत्तो ठाकुर, आशीष ठाकुर, भगवत सिंगारी समेत कई प्रमुख लोग इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।
यह भी पढ़े- शिव महापुराण कथा को लेकर आईजी का निरीक्षण
इस अवसर पर शहरवासी भी उत्साह के साथ शामिल हुए और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लिया। धनुष यज्ञ की यह सवारी एक अद्भुत धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुभव का प्रतीक बनी, जिसने सभी को श्री राम के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा को प्रकट करने का अवसर दिया।