News By:Pulse24 News Desk
राजस्थान- ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में संचालित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवारा गोवंश के समस्या को लेकर ग्रामीण पंच पटेलो की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मौजूद सभी पंच पटेल व ग्रामीणों ने इस समस्या के निस्तारण हेतु अपने विचार रखें ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हजारों की संख्या में आवारा गोवंश है। जो प्रत्येक शाख में फसल को चौपट कर रहा है ऐसे में किसानों को जीवन यापन करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लगातार बढ रहा है।
आवारा गौवंश किसानों का जी का जंजाल बना हुआ है शासन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं होने के कारण फसल उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। दिनेश मीना नांगलशेरपुर ने बताया कि इस महंगाई के जमाने में प्रथम तो फसल उगना ही बहुत मुश्किल बात है फसल बचाने के लिए लोग रातो मे जगराता करते है , लेकिन पलक झपकते ही आवारा गोवंश फसल को चट कर जाता है ।
आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से ग्रामीण पंच पटेल इस निर्णय तक पहुंचे कि सोमवार को जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को आवारा गोवंश की समस्या निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान सेवानिवृत्त कस्टम रामदयाल मीना,युवा नेता दिनेश मीणा नांगलशेरपुर, शिवचरण मीणा, पूर्व प्रधानाचार्य रामखिलाड़ी मीना, शिवदयाल पटेल, जगराम पटेल,धर्मी फोजी,सुरेश शर्मा,श्याम लाल मीना, रामप्रसाद वरिष्ठ अध्यापक, पूर्व सरपंच रघुवीर मीना, पूर्व सरपंच बजरंग मीना,हजारी मीना, भरती मीना, हरी ठेकेदार,सुदामा राणा,गंभीर पटेल,धर्मसिंह मीना,महजल्ली तैली,श्रीमन राणा,बाबू मीना भौमासहाय मीना आदि के सैकड़ों लोग मौजूद थे।