News By:Pulse24 News Desk
मांडलगढ़ भीलवाड़ा , राजस्थान – जिले के मांडलगढ़ में पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारियों ओर ठेकेदारों की मिलीभगत से करीब 22 करोड़ की लागत से बनी महुआ से जलिन्द्री तक सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई ओर कई जगह से उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सड़क निर्माण के दौरान तकनीकी अधिकारी की गैर मौजूदगी के कारण ठेकेदार ने घटिया सामग्री से सड़क को बना कर जम कर भ्रष्टाचार किया है।
जिससे महज 6 माह में ही सड़क की दुर्दशा हो गई हैं, सड़क पर वाहन चालकों ओर मुसाफिरों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।ओर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं, इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, वहीं ग्रेवल के साथ कंक्रीट निकलने से दुपहिया वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस क्षतिग्रस्त सड़क पर वाहन चालक ओर राहगीर जान जोखिम में डाल कर निकले को मजबूर है।
यह भी पढ़ें- ग्राम पंचायत हस्तेडा में गबन का मामला: करोड़ों रुपए का घोटाला
सड़क निर्माण के दौरान मौक़े पर लगाए गए विभागीय सूचना बोर्ड में भी आधी – अधूरी जानकारी के साथ संवेदक ओर अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बर तक नहीं लिखे जाते हैं , ताकि कोई भी व्यक्ति भृष्टाचार ओर अनियमितता की शिकायत न कर सके।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि माण्डलगढ़ PWD के तत्कालीन अधिक्षण अभियंता (एक्सईएन) इंद्रजीत मीणा के कार्यकाल में निर्मित सड़क के घटिया निर्माण को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।