News By:Pulse24 News Desk
दतिया, मध्य प्रदेश – दतिया विगत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में कैरियर परामर्श तथा साइबर अपराध पर कार्यशाला आयोजित की गई।
बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि साइबर अपराध की घटनाओं से डरें नहीं वल्कि सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए ,अनुशासन और मेहनत किसी भी करियर में सफलता के लिए अति आवश्यक हैं।
इस अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं को, पुलिस अधीक्षक मिश्रा द्वारा सायबर अवेयरनेस, बालिका एवं महिला जागरूकता ,यातायात जागरूकता ,अपराधों से बचने, सुरक्षा के उपाय अपनाने और कानूनों का पालन करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही नशीली बस्तुओं और शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को समझाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना, तथा दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य श्रीचंद सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया,अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य सिंह ने कहा कि आप सभी ने हमारे विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं का जो मार्गदर्शन किया
उसके लिए हमारा विद्यालय परिवार आप सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करता है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने बच्चों को जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को बुनियादी कानूनों को समझना चाहिए और खुद को बचाने के अलावा समाज में आगे के अपराधों को रोकने में पुलिस की मदद करना चाहिए। त्यागी ने कहा कि आप नवोदय विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम प्रभारी रवि कान्त मिश्रा के मार्गदर्शन में ,समाज हित के अनेकों कार्यक्रम जैसे सड़क सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, पॉलीथिन के विरुद्ध जागरूकता अभियान, महिला स्वास्थ्य एवं नशे के विरुद्ध जागरूकता जैसे कार्यक्रम निरन्तर चलाए जाते रहे हैं।
यह भी पढ़े- सीआईयू पथक की कार्यवाही , 10 लाख से अधिक कीमत का गुटखा किया ज़ब्त
मैं आपके समाज हितैशी इन कार्यों की प्रशंसा करता हूँ। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मंचासीन समाजसेवी डॉ राजू त्यागी के द्वारा चलाए जा रहे अनेक समाज सेवा के कार्यों की विद्यालय प्रशासन ने प्रशंसा की, मंच का संचालन अर्चना पायक सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक विजय कुमार सोनकिया ने किया , इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।