News By:Pulse24 News Desk
राजस्थान- गरबा रास में अगर परंपरा और सजे-धजे परिधानों में ढोल-नगाड़ों डीजे की थाप पर थिरकते कदमों की खूबसूरती देखनी है तो कोटा रोड अहिंसा सर्किल पर भगत सिंह नगर कॉलोनी में राजस्थानी व गुजराती गीतों पर महोत्सव के दौरान अलग-अलग डिजाइन की पोशाकें गरबा में शरीक लोगों के उत्साह और खूबसूरती को बयां कर रही है ।
आयोजन समिति के दिलीप खींची, विजय कुमार जांगिड़ ने बताया कि रात 8 बजे जैसे ही महाआरती शुरू हुई, दीयों की रोशनी वह माता रानी के भजनों ने ग्राउंड को रोशन कर दिया। ‘ओम जय जगदंबे…’ की पावन ध्वनि ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर एक साथ मां आद्या शक्ति के चरणों में नतमस्तक हो गया हो।
आरती के बाद जब गरबा की ताल शुरू हुई, तो पूरा ग्राउंड एक विशाल नृत्य मंच बन गया। रंग-बिरंगे लहंगे, सजी-धजी पगड़ियां और परिधानों में हर कोई गरबा के जश्न में खो गया था। हर कोई अपनी खास स्टाइल के साथ डांडिया और गरबा को एक नया अंदाज दे रहा था। रात जैसे-जैसे बढ़ती गई, गरबा का जोश भी अपने चरम पर पहुंचता गया।
यह भी पढ़े- अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर एसपी से मिले विधायक
गरबा महोत्सव के दौरान आरती का सौभाग्य ओम प्रकाश शर्मा के परिवार को मिला । महोत्सव समिति के दीपक सुखवाल, राजू डीडवानिया अपने सभी भक्तों को तिलक कुमकुम लगाकर उनका स्वागत किया । इसअवसर पर दिलीप खींची,ओम प्रकाश शर्मा,शंकर प्रजापत, दीपक सुखवाल, नटवरलाल सेन, जितेंद्र जैन, राकेश खटीक, सांवरमल प्रजापत, ओम प्रकाश सोमानी, सुनिल तुरकिया आदि उपस्थित थे ।