अहमदाबाद ग्राम्य एलसीबी पुलिस ने चोरी करती गेडिया गैंग के आरोपी को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद ग्राम्य एलसीबी पुलिस ने चोरी करती गेडिया गैंग के आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

गुजरात- अहमदाबाद ग्रामीण एलसीबी पुलिस के PSI आर. बी. राठौड अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग में थे तब PSI आर बी राठौड और ASI जयदीप सिंह वाघेला को एक जासूस से सूचना मिली थी कि अंतरजिला में गुन्हा करनार और वीरमगाम रूलर में चोरी करने वाला गेडिया गैंग का आरोपी अहमदाबाद में है।

तब अहमदाबाद ग्रामिया एलसीबी पुलिस ने सूचना के आधार पर गेडिया गैंग के सुरेंद्रनगर जिले के पाटडी तहसील के रोमिझ खान मलेक को पकड़कर वीरमगाम रूलर पुलिस स्टेशन के चोरी का भेद अहमदाबाद ग्राम्य में एलसीबी पुलिस ने ढूंढ निकाला है

अहमदाबाद ग्रामीण एलसीबी पुलिस ने पुछ ताज करते आरोपी ने दूसरे भी गुना किए होने की काबूलात की है।

अहमदाबाद ग्राम्य एलसीबी पुलिस ने आरोपी के पास से

7 लाख 74 हजार 570 रूपिए के सोने के गहने

16 हजार 900 रूपिये के चांदी के गहने

10 हजार के 2 मोबाइल फोन

4 लाख की XUI कार

और 30 हजार नकद मिलाकर 13 लाख 31 हजार 470 रुपए का मुद्दामाल अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने अपने कब्जे लिया है।

यह भी पढ़े- काछोला थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, ग्रामीणों का प्रदर्शन

अहमदाबाद ग्राम्य एलसीबी पुलिस ने आरोपी की पुछ ताज करते आरोपी ने वीरमगाम रूलर पुलिस स्टेशन, साणंद जीआईडीसी पुलिस स्टेशन, और सुरेंद्रनगर में चोरी की होने की कबूलात की है।आरोपी पहले भी अंतर जिले के घरफोड चोरी के गुनाहो में अहमदाबाद ग्राम्य, सुरेन्द्र नगर, खेड़ा जैसे जिले में करीब 45 गुन्हा में पकड़ा गया है और गुजसिटोक गुनहा में भी पकड़ा गया है।फिलहाल तो अहमदाबाद ग्राम्य एलसीबी पुलिस ने आरोपी को जेल में बंध करके आगे की कार्यवाही शुरू की है।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *