Pulse24 News Desk
कोसी कलां , यूपी – श्री अग्रवाल सभा कोसीकला के द्वारा श्री अग्रसेन शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्री महाराज अग्रसेन जी का भव्य डोला सभी नगर वासियों के आकर्षण का केंद्र रहा।
डोले से पहले नामी बैंडों की मधुर ध्वनि पर विभिन्न झांकियां भी निकाली गई जिनमें मुख्य रूप से खाटू श्याम जी, कुलदेवी माता लक्ष्मी ,श्री राधाबल्लभ का नौका बिहार भी लोगों को मनमोहक लगी।
इसके साथ ही अग्र वंश के 18 राजकुमार अलग-अलग घोड़ो पर सवार होकर महाराज श्री के डोले से आगे चलते दिखे इसके साथ ही घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज भी आकर्षण का केंद्र रहे।
श्री अग्रसेन महाराज की शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि वासुदेव गर्ग हवेलियां एवं उनके पारिवारिक जनों ने महाराज श्री की आरती उतार कर कार्यक्रम को आरंभ किया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर श्री भरत मिलाप चौक पर संपन्न हुई जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनीष जैन एवं उनके परिवारी जनों ने सभी को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी श्री अग्रवाल सभा के संयोजक दिनेश बठेनीया, अध्यक्ष वेद प्रकाश गोयल ,मंत्री मनीष अग्रवाल ,उपाध्यक्ष प्रमोद बठेनीया, राजीव अग्रवाल, राहुल जैन,मीडिया प्रभारी नवल किशोर अग्रवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ, पूर्व नगर अध्यक्ष हुकम चंद्र अग्रवाल, समाजसेवी संजीव जबिया,देशबंधु अग्रवाल ,सुभाष बंसाइया,सुनील अग्रवाल आदि मुख्य रूप से महाराज श्री के डोले के साथ-साथ नगर भ्रमण में चले।।