NewsBy-Pulse24 News Desk
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के अथक प्रयास के उपरांत हजारीबाग शहर व बरकाकाना होते हुए मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन (22358/59) को मंजूरी दे दी है। गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के बीच शुरु होने वाली यह नई ट्रेन गया से शाम 7 बजे खुलेगी जो हजारीबाग होते मुम्बई पहुंचेगी।
वही लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन रात 10:50 बजे खुलेगी। उक्त आशय की जानकारी सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा की दहशरा के विजयादशमी के शुभ अवसर पर रेलवे का यह विशेष सौगात हजारीबाग वासियों के लिए अनुपम है। उन्होंने इस नई ट्रेन के सौगात के और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी जताया। यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार छोड़कर सभी दिन चलेगी।