NewsBy-Pulse24 News Desk
बड़कागांव , झारखण्ड – हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह, बड़कागांव दैनिक बाजार, बाजार टांड गुरुचट्टी व अन्य स्थानों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
पंकरी बरवाडीह के प्रसिद्ध मेगालिथ स्थल के समीप टंगरवा टांड में अश्विनी दुर्गा पूजा समिति पंकरी बरवाडीह के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से राम, लक्ष्मण, हनुमान व वानर सेना की जीवंत झांकी , भक्तों द्वारा मां अंबे दुर्गा पूजा पंडाल से गाजे – बाजे के साथ और जय श्रीराम के जयकारे के साथ निकाली गई।
राम जी ने रावण के पुतले के पास पहुंचकर विधिवत धनुष पर बाण चढ़ाकर रावण के पुतले में आग लगाई और खूब आतिशबाजी की गई , जिसमें रंग-बिरंगी गगनचुंबी पटाखे , बम, व फुलझड़ी देख कर हजारों लोग रोमांचित हो उठे और आतिशबाजी का आंनद लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूजा समिति के शिबू कुमार मेहता , सच्ची विकास कुमार, अजीत , तथा रावण पुतला दहन समिति गुरु चट्टी बड़कागांव का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में , अध्यक्ष शिव शंकर उर्फ़ शिबू मेहता, सचिव विकास राज, कोषाध्यक्ष सत्यजीत विधा अलंकार, व्यवस्था प्रमुख अजित कुमार, मनोरंजन मंत्री सुधीर कुमार मंत्री रामचंद्र कुमार राणा, शिवनारायण साहु,गोपाल राम,सुबोध कुमार अमित कुमार राणा, कृष्णा तुरी, अजीत कुमार, सुनील कुमार, प्रेम कुमार, आशीष,सचिन कुमार व अन्य सदस्य के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।