NewsBy-Pulse24 News Desk
दमोह, मध्य प्रदेश- तेंदूखेड़ा में आदिशक्ति मां दुर्गाजी के चल समारोह की शोभायात्रा में आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए। विभिन्न दुर्गा समितियों ने माता रानी की झांकियों को बैंड, डीजे के साथ धूमधाम से सजाया। श्रद्धालु “खेल पंण्डा” की धुन पर नाचते हुए, मातारानी के जयकारे लगाते और गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे।
समारोह के दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं ने सभी दुर्गा प्रतिमाओं को नारियल भेंट किए। साथ ही, युवा भक्तों के लिए हलुवा, खीर, पोहा और जलेबी वितरित कर रहे थे।
रविवार को विसर्जन समारोह के तहत नगर में दशहरा पर्व मनाया गया, जिसमें सभी दुर्गा प्रतिमाओं को निर्धारित क्रम से शोभायात्रा में शामिल किया गया। शाम पांच बजे के बाद नगर में स्थापित 23 से अधिक प्रतिमाएं वाहनों में सजकर पुलिस थाने के सामने गल्ला मंडी मैदान में एकत्रित हुईं।
यहां, सभी झांकियों को स्थापना वर्ष के अनुसार नंबर वितरित किए गए और चल समारोह का शुभारंभ हुआ। चल समारोह में श्रीराम भफ्त केवट अखाड़ा और बजरंग अखाड़ा के कलाकारों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए।
यह भी पढ़ें- राउरकेला में हाथी की मालगाड़ी से टक्कर, एक हाथी की मौत
इस विशेष अवसर पर मातारानी के उपासक मातारानी के 9 नंबर वार्ड से बदरिया के साथ महाकाली की 18 फुट की मूर्ति भी विसर्जन के लिए निकली। यह समारोह श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।