पंचकूला में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहे उपस्थित

पंचकूला में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहे उपस्थित

Spread the love

पंचकूला हरियाणा – पंचकूला में 17 अक्तूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री नायब सिंह सैनी को लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर 11 कैबिनेट मंत्रियों और 2 राज्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

नव नियुक्त कैबिनेट मंत्रियों में श्री अनिल विज, श्री कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, श्री महिपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, डॉ अरविंद कुमार शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चौधरी तथा कुमारी आरती सिंह राव शामिल हैं। इनके अलावा, श्री राजेश नागर तथा श्री गौरव गौतम ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली।

जिला पंचकूला शालीमार ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा, ऊर्जा एवं हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्री श्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री चिराग पासवान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री जीतनराम मांझी तथा मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित रहे। इनके अलावा, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, श्री कृष्ण पाल गुज्जर, श्री राम दास अठावले, श्री जयंत चौधरी, श्रीमती अनुप्रिया पटेल, श्री सत्यपाल सिंह बघेल भी मौजूद रहे।

समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री सी. वी. आनंद बोस, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शपथ समारोह का संचालन किया। समारोह में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू, असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साई, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा, नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी, सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग (गोले), त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा, भाजपा शासित राज्यों के उप मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नेताओं का हापुड़ में जोरदार स्वागत: चुनाव में भागीदारी का किया संकल्प

विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं और उन्होंने करनाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। वे कुरुक्षेत्र से सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले वे वर्ष 2014 में नारायणगढ़ से विधायक रहे और हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे। 25 जनवरी 1970 को अंबाला के मिर्जापुर माजरा गांव में जन्मे श्री नायब सिंह सैनी ने बीए व एलएलबी की डिग्री हासिल की है। समारोह में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के परिवारजन भी शामिल हुए।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *