NewsBy-Pulse24 News Desk
ठाकुरगंगटी झारखण्ड – प्रखंड ठाकुरगंगटी के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में 16 से 18 अक्टूबर 2024 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएससी संचालक, पंचायत सचिव और मुखिया हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
यह प्रशिक्षण मनरेगा के अंतर्गत चलने वाले योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आयोजित किया गया था। मुख्य उद्देश्य था कि सभी पंचायतों के सीएससी संचालक पंचायत भवन में योजनाओं को सही ढंग से लागू करें, ताकि पंचायत के सभी लोगों को विकास का लाभ मिल सके।
मास्टर ट्रेनर का योगदान
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सेवएसटियन सोरेन ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं के कार्य करने की प्रक्रिया को समझाया और पंचायत स्तर पर इसके लाभ को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
यह भी पढ़ें- बिजनेसमैन के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए
वहीं इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे, जिनमें मनोज यादव, मनोरंजन कु. महतो, समीउद्दीन, सचिव सुभाष यादव, कृष्ण मंडल, सीएससी संचालक राजकुमार किशोर, राहुल कुमार, संजय कुमार महतो, और राहुल कुमार यादव शामिल थे। सभी ने प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियों को गंभीरता से लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में इसे लागू करने का संकल्प लिया।