NewsBy-Pulse24 News Desk
अमरावती,गुजरात- 18 अक्टूबर को अमरावती के जयस्तंभ चौक पर स्थित श्री अलंकर आर्ट एवं ज्वेलरी दुकान में एक ग्राहक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार दोपहर, एक व्यक्ति सूट-बूट में दुकान में दाखिल हुआ, जिसके हावभाव ने सुनार को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह एक बड़ा ग्राहक है।
चोर की योजना
इस व्यक्ति ने सुनार से सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट मांगे। पहले उसने अंगूठी और ब्रेसलेट पहनकर देखे, फिर दीपावली के ऑफर के बारे में बात करके सुनार को उलझा दिया। जैसे ही सुनार की नजर हटी, चोर तेजी से सोने का सामान लेकर फरार हो गया।
CCTV में कैद हुई घटना
यह पूरा मामला दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया था। बताया जा रहा है कि चोरी किए गए जेवरात का वजन लगभग 73 ग्राम है, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। घटना के बाद से परिसर में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें- बाबा जादूगर प्राचीन शिव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे का विरोध: शिवसेना का घेराव
पुलिस की कार्रवाई
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही, अपराध शाखा और अन्य पुलिस दल भी जांच में शामिल हो गए। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।