NewsBy-Pulse24 News Desk
टोडाभीम,राजस्थान – कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में रविवार को महिलाओं के द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए चौथ माता का व्रत रखकर करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा गया और शाम को मंदिरों में चौथ माता का पूजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा सोलह श्रृंगार कर मंदिरों में चौथ माता की पूजा अर्चना की गई।
चौथ माता को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाई गई। करवा चौथ पर महिलाओं के द्वारा चीनी से बने करवे एवं श्रंगार से संबंधित आवश्यक सामग्री की खरीदारी की गई। करवा चौथ के दिन एवं पूर्व संध्या पर कस्बे के बाजारों में महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ करवा चौथ से संबंधित सामग्री खरीदने के लिए आई। जिससे कस्बे के बाजार गुलजार नजर आए।
यह भी पढ़ें- काछोला खण्ड का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया
महिलाओं के जीवन में करवा चौथ के त्यौहार का विशेष महत्व होता है। करवा चौथ के त्यौहार का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर रात्रि को चांद के निकलने पर चांद को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा करती हैं और अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। इस दिन घरों में राजस्थानी रसोई दाल बाटी चूरमा बनाया जाता है। नवीन परंपरा के अनुसार आजकल इस दिन पतियों के द्वारा अपनी पत्नी को उपहार भी दिए जाते हैं।