NewsBy-Pulse24 News Desk
चौमू , राजस्थान – पुलिस थाना गोविंदगढ़ के अंतर्गत गांव ढोढसर स्थित जिजवाडियो की ढाणी में एक विवादित मकान को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। प्रदर्शन में शामिल किशन जिंजवाडीया और छोटूराम घोसलिया ने बताया कि यह मकान करीब 70 साल पुराना है और वर्तमान में जर्जर अवस्था में है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने मकान में चोरी का सामान होने का दावा किया, जो कि उनके अनुसार गलत है। उन्होंने बताया कि मकान खाली पड़ा है और वहां प्रसिद्ध पित्रदेव महाराज का मंदिर स्थित है, जो स्थानीय लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है।
ग्रामीण ताराचंद घोसलिया और छीतर देवदा ने फर्जी हस्ताक्षर करके दानपत्र बनाने के आरोप को भी झूठा बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मकान के वास्तविक स्वामित्व का सही विवरण प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जाफराबाद में आरएसएस स्थापना दिवस और विजयादशमी उत्सव
इस पूरे मामले की जांच गोविंदगढ़ पुलिस थाना द्वारा की जा रही है, और स्थानीय निवासियों ने पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि न्याय की उम्मीद में वे प्रशासन से मदद की अपेक्षा कर रहे हैं।