NewsBy-Pulse24 News Desk
छत्तीसगढ़ – बलरामपुर जिले में आज कंवर समाज के लोगों के द्वारा नई फसल काटने से पूर्व में अपने प्राचीन पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार नवा खानी कार्यक्रम मिलन समारोह आयोजित किया गया था जहां कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय शामिल हुई कार्यक्रम में समाज के लोगों ने विधि विधान से अपने पूर्वज देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और इस वर्ष में पैदा हुए नए अनाज को देवी देवताओं को अर्पण किया।
बता दे जिले की कुसमी विकासखंड अंतर्गत सेमरा गांव में आज नवा खानी मिलन कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया था जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय शामिल हुए यहां समाज के लोगों ने कौशल्या देवी साय का स्वागत किया और सभी ने मिलकर अपने प्राचीन रीति रिवाज के अनुसार अपने देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और नई फसल को चढ़ाया , कंवर समाज के लोग लंबे समय से प्रत्येक वर्ष नवा खानी त्योहार को मानते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एनआईए ने गांदरबल आतंकी हमले की जांच शुरू की
इस त्यौहार को मनाने के पीछे का लॉजिक यह है की साल में खेती किसानी का काम किया जाता है लेकिन हिंदी महीनो के अनुसार कुवार के महीने में उसे फसल पर नया फल अनाज आता है जिसे पहले अपने देवी देवताओं को अर्पण करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं लोग नया फसल आने की खुशी में उत्साह पूर्वक इस त्यौहार को लंबे समय से मानते आ रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में काफी संख्या में कंवर समाज के लोग शामिल हुए साथ हीं कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक सिद्धनाथ पैकरा भी मौजूद रहे।