चोर ने खोली पुलिस की पोल, थानेदार पर चोरी का सोना बेचने का लगा आरोप

चोर ने खोली पुलिस की पोल, थानेदार पर चोरी का सोना बेचने का लगा आरोप

Spread the love

उत्तर प्रदेश- कानपुर में एक चोर ने रेल बाजार पुलिस की पोल खोल दी। दरसअल कमिश्नरेट पुलिस में एक थानेदार ने चोर को अरेस्ट करके लगभग 25 लाख का बरामद सोना सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। चोर पकड़े गए तो थानेदार की करतूत सामने आई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच कराई तो थानेदार और उसके साथ शामिल अन्य पुलिस कर्मियों पर एक्शन शुरू होगा है।

दरअसल, जानकारी के अनुसार बर्रा-6 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को 25 से 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी। शालिनी शिक्षिका हैं, उनके पति बीएसएफ में अफसर हैं। शालिनी 30 सितंबर को घर पर ताला लगाकर स्कूल गईं थी। इस दौरान चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर ने एक चोर को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ की तो पता चला कि चोरों के गैंग को रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने अरेस्ट किया था। इसमें उनके साथ हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज भी था। चोरों से बरामद 20 से 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात को थानेदार ने एक सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। इसके बाद चोरों को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- कंवर समाज ने किया नवा खानी कार्यक्रम का आयोजन, कौशल्या देवी साय ने लिया भाग

एडिशनल सीपी हरीश चन्दर ने बताया है कि बर्रा थाने में दर्ज एफआईआर में सराफा के यहां चोरी म सोना गला कर बेचने के मामले में जांच के दौरान एसओ रेलबाजार, दरोगा और दो सिपाही को सस्पेंड किया गया है।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *