NewsBy-Pulse24 News Desk
बिहार- भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव में भोजपुरी का भव्य दोगोला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया विजयशंकर चौबे उर्फ टूना चौबे मुख्य आयोजक थे। इस अवसर पर उन्होंने हरिगांव की ऐतिहासिकता का जिक्र करते हुए कहा कि यह धरती महान व्यक्तियों की धरती है। यहां के निवासी नवीन रामचंद्र को मॉरीशस का राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, और उनके पूर्वज सर शिवसागर रामगुलाम को मॉरीशस का राष्ट्रपिता माना जाता है।
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान, हरिगांव में दुर्गा पूजा नवयुवक संघ के सहयोग से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बार, भोजपुरी नारदी विधा के दो मशहूर गायक, अरविंद अभियंता और बूढ़ा व्यास के बीच महामुकाबला हुआ।
मुखिया टूना चौबे ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य हरिगांव पंचायत के लोगों की सेवा करना है। उन्होंने जनता को भगवान तुल्य बताते हुए कहा कि वे तन, मन और धन से जनता के लिए समर्पित हैं।
यह भी पढ़ें- धान के खेत में निकला अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। टूना चौबे ने आगे कहा कि वे हर वर्ष इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, जिससे हरिगांव की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिले।