NewsBy-Pulse24 News Desk
झारखंड – केरेडारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार केरेडारी मुख्य चौक समेत अन्य जगहों पर निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप एक्टिविटी के तहत जारी मतदाता मार्गदर्शिका वितरण कर वोट देने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही मतदाता प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर लोगों को मतदान देने के लिए शपथ दिलाया गया।
इसके अलावा केरेडारी पंचायत भवन में भी पंचायत सचिव रोहित राज के निर्देश में आम नागरिकों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।विदित हो कि लगातार प्रखंड एवं अंचल कर्मी द्वारा कैंप लगाकर एवं चौक चौराहे पर पहुंचकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार पंचायत सचिव रोहित राज, बीएफटी जितेंद्र पांडे, बीटीएम मोहम्मद जेया ,एटीएम सुभाष कुमार, अंचल कर्मी जितेंद्र कुमार, राहुल रजक, ग्रामीण दिगंबर साह, शेखर साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।