NewsBy-Pulse24 News Desk
पूरी,ओडिशा- जिला प्रशासन के अनुरोध के अनुसार, श्री मंदिर यात्री परिक्रमा प्रकल्प परिसर में हाईटेक हॉस्पिटल द्वारा एक अस्थाई हॉस्पिटल खोला गया है। यह हॉस्पिटल विशेष रूप से पवित्र कार्तिक महीने में पूजा करने के लिए ओड़िशा के विभिन्न हिस्सों से आई वृद्ध माताओं, मंदिर के सेवायतों, और श्री मंदिर आने वाले पर्यटकों के लिए चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।
इस हॉस्पिटल में पबित्र कार्तिक महीने में पूजा करने के लिए ओड़िशा के विभिन्न हिस्सों से पूरी पहुंची वृद्ध माताओं के साथ साथ मंदिर के सेवायतों की और पूरी श्री मंदिर पहुंचे पर्यटकों की हर तरह की स्वस्थ परीक्षा, मुफ्त दवाई एवं चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
प्रतिदिन विभिन्न विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर इस अस्थाई हॉस्पिटल में पहुंचेंगे। रथ यात्रा के बाद पावन कार्तिक महीने मे हॉस्पिटल खोलना यह हाईटेक की दूसरी बड़ी शुरुआत है। सिर्फ इतना ही नहीं पूरे साल उत्तरपर्श मठ के पास या फिर सत्यनारायण मंदिर के पास एक हॉस्पिटल खोलने का लक्ष्य बनाया है।साथ ही पूरी जिले में एक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलने का भी निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- ड्रग इंस्पेक्टर की दवा विक्रेताओं को नसीहत
सरकार से जगह को लेकर बातचीत की जाएगी। अगर सरकार इस प्रकल्प को स्वीकृति प्रदान करती है तो ठीक है नहीं तो अपनी जमीन पर ही इस नए हॉस्पिटल को बनाया जाएगा। यह कहा है हाईटेक हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री तिरुपति पाणिग्रही जी ने।