NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तर प्रदेश- बरेली नगर निगम के द्वारा जारी भवनों के टैक्स को लेकर पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में बरेली नगर निगम में ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया गया और नगर निगम के इंस्पेक्टरों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई। ऐसा न करने पर एक बड़े आंदोलन को करने की चेतावनी दी है।
दरअसल जो नगर निगम के टैक्स वसूली के मानक हैं उसके विपरीत कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर सपा पार्षद राजेश अग्रवाल कई व्यापारियों और करदाताओं के साथ नगर निगम पहुंचे। पहली समस्या स्वकर को लेकर उठाई गई जिसको खत्म किया जा रहा है तथा आपत्ति की तिथि भी समाप्त हो गई है ,जिनको बढ़ाए जाने की मांग की है।
दरअसल भवन स्वामियों का नक्शा सही ढंग से नगर निगम की वेबसाइट पर फीड नहीं है, इसलिए करदाताओं को कर जमा करने और करों पर आपत्ति करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी समस्या यह उठाई गई है कि जो भवन अभी नवनिर्मित हैं जब तक उनका उपयोग न किया जाए तब तक उन पर कर ना लगाया जाए। इसके अलावा जो कमर्शियल बिल्डिंग है उसमें लोगों को किराए पर देने पर अलग-अलग कर निर्धारित है। जिम और डॉक्टर को किराए पर देने पर नगर निगम का कर कम है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईवे पर टिप्पर और कार की हुई भिड़ंत
वहीं शराब की दुकान तथा अन्य कमर्शियल कार्यों पर अलग है। ऐसे में सभी का एक बराबर कर निर्धारित कर दिया गया है जो कि गलत है। राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे उन्हें इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़ जाए।